रूस द्वारा हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला करने का कीया दावा

रूस और यूक्रेन के बीच जंग को अब 25 दिन बीत चुके हैं। युद्ध अभी तक जारी है। अभी तक दोनों देशों के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया है। रूसी सेना ने लगातार लंबी दूरी की हाइपरसोनिक और क्रूज मिसाइलों से यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है। यह मिसाइल ध्वनि से 10 गुना ज्‍यादा रफ्तार से दो हजार किलोमीटर दूरी तक मौजूद दुश्‍मन के ठिकानों को ध्‍वस्‍त कर सकती है।

युक्रेन के मारियुपोल शहर के अधिकारियों का कहना है कि बीते एक हफ्ते में करीब 40 हजार लोगों ने मारियुपोल छोड़ दिया है। लगभग 39,426 लोग अपने वाहनों में मारियुपोल से पलायन किया है। और संख्या लागातार बढती जा रही है। यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने बताया है कि वह 24 फरवरी को युद्ध की शुरुआत के बाद से उन्होंने रूस को कितना नुकसान पहुंचाया है। यूक्रेन का दावा है कि रविवार सुबह 11 बजे तक युद्ध में रूस के लगभग 14,700 सैनिक मारे जा चुके हैं। इसके अलावा उसे 476 टैंक, 1487 बख्तरबंद युद्धक वाहन 96 विमान और 118 हेलिकॉप्टर का नुकसान भी उठाना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *