चीन एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ चुका है। चीन अमेरिका सहित दुनिया के कई बड़े देशों में कोरोना के नए केसों में बढत के साथ ही भारत में भी कोरोना महामारी को लेकर फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
कल स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद लोगों को भीड़-भाड़ में मास्क पहनने की सलाह दी गई है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 185 नए मामले सामने आए हैं।
चीन में तेजी से बढ़ते कोविड के लिए ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BF.7 को जिम्मेदार बताया जा रहा है। जो भारत में सितम्बर महीने में ही आ गया था इसके चार मामले भारत में भी आ चुके हैं ।
गुजरात के वडोदरा में एक NRI महिला में इसके लक्षण देखने को मिले थे। वह अमेरिका से वडोदरा आई थी। उसके संपर्क आए 2 अन्य लोगों का भी जांच हुआ था । उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। बाद में महिला ठीक हो गई थी। इसके अलावा BF-7 के दो अन्य केस अहमदाबाद और ओडिशा में भी मिल चुके हैं।
BF.7 ओमिक्रॉन के एक रूप BF.5 का सब-वैरिएंट है और इससे बहुत ही तेजी से संक्रमण फैलता है। यह वैरिएंट अमेरिका, ब्रिटेन, बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों सहित कई देशों में पहले ही मिल चुका है।