शादी के 15 वे दिन बिजनेसमैन पति की हत्या, मुह देखाइ में मिले पैसे से दिया सुपारी

औरैया की प्रगति यादव की शादी 5 मार्च के दिन काफी धूमधाम से दिलीप यादव के साथ हुई थी शादी के बाद दिलीप काफी खुश था ।

 

ये मामला उत्‍तर प्रदेश के मैनपुरी के भोगांव थाने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र का है। प्रगति की शादी 24 वर्षीय दिलीप यादव से 5 मार्च 2025 को हुई थी। हाइड्रा ड्राइवर दिलीप यादव की दीपा ने शादी के 14 दिन बाद 19 मार्च को भाड़े के शूटरों से हत्‍या करवा दी।

दिबियापुर के सेहुद मंदिर के पास रहने वाले 25 वर्षीय दिलीप की 5 मार्च को फफूंद की रहने वाली प्रगति से शादी हुई थी। दिलीप की एसएस यादव क्रेन सर्विस के नाम से घर पर दुकान है। वह कन्नौज के उमर्द के पास शाह नगर में हाइड्रा लेकर काम करते थे।

इलाज के दौरान हुई मौत 

सहार थाना के प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया, घटना वाले दिन 19 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक खेत में घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। जहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया । इलाज के दौरान तीन दिन बाद युवक की मौत हो गई मृतक युवक की पहचान प्रगति यादव के पति के रूप में हुई थी ।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और मामले की जांच के लिए एसओजी टीम को एक्टिव किया सर्विलांस टीम को भी लगाया गया सीसीटीवी वीडियो खंगाले गए इसी दौरान पुलिस ने देखा कि एक शख्स दिलीप को बाइक पर बैठाकर ले जा रहा है यहां पुलिस को इस मामले में एक अहम सुराग मिला ।

दिलीप को जो व्यवक्ति मोटरसाइकिल ओर लेकर गया था उसका नाम रामजी नागर था उसके साथ ही एक और व्यक्ति की पहचान हुई जिसका नाम अनुराग यादव था ।

दिलीप यादव से प्रगति शादी नहीं करना चाहती थी

प्रगति और उसके प्रेमी से मिलकर दिलीप यादव को मारने की सुपारी भाड़े के शूटरों को दी। पुलिस के अनुसार शूटरों को दीपा ने कुल दो लाख रुपये दिए थे जिसमें से 1 लाख रुपये वो थे जो दिलीप यादव ने उसे शादी में मुंह दिखाई में मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *