अब्दुल कादिर अमरोहा
जनपद अमरोहा के
थाना सैद नगली के अलीपुर भूङ सरकी के गांव में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर दीवार खड़ी कर रहा है
और वहां पर पब्लिक का आम रास्ता भी है जिसको वह मकान बनाने के लिए ईट से चिनाई कर रहा है इसको रोकने के लिए गये थे लठ लेकर मारने के दोहा और गाली-गलौज की
एक पत्रकार के साथ मिलकर पैसे देकर थाने में उल्टा एप्लीकेशन लगा दी है पुलिस बल के साथ आया नाम दर्ज कराके ले गई
और फिर बाद मे पैसै की गरमी दिखा कर मारने की धमकी दे रहा है
दबंग का नाम अख्तर है और बेटा का नाम शाहरुख खान है जो की लाठी डंडों से मारने के लिए दोढे है ।
विपक्षी लोग पूरी तरह से डरे हुए हैं जिससे कि वह निकालने में भी परेशान हो रहे हैं