प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 13 वी किस्त का इंतजार किसान भाइ लम्बे समय से कर रहे थे, उनका इंतजार बीते 27 फरवरी को खत्म हो गया है। 27 फरवरी को 13 वी किस्त का 2000 हजार रुपये किसानों के खाते में DBT के माध्यम से भेजा जा चुका है।
उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने कुशीनगर जिले के सभी किसान भाइयों को बताया है कि जिस किसान भाइ का पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित कोई भी समस्या है उसका समाधान कुशीनगर जिले के प्रत्येक तहसील में विशेष कैंप लगाकर समस्या का समाधान किया जायेगा।
कब से लगेगा विशेष कैंप
जिले के सभी तहसीलों में 14 मार्च से 18 मार्च तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित सभी प्रकार के समस्या का निस्तारण किया जायेगा, जिस किसान भाइ का भुलेख अंकन का कार्य नहीं हुआ है या फिर इससे संबंधित कोई भी समस्या हो इसके लिए वो अपना आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक की प्रति लेकर अपने तहसील में जाकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।