अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक (World Bank) का प्रमुख नॉमिनेट किया है। वह दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी फर्मों में से एक जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन थे। उनसे पहले डेविड मलपास वर्ल्ड बैंक की कमान संभाल रहे थे। अजय बांगा इस पद पर नियुक्त होने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं। अजय बांगा अभी प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस प्रेसिडेंट भी हैं। और उन्हें बिजनस में 30 साल से अधिक अनुभव है और वह मास्टरकार्ड में कई पदों पर काम कर चुके हैं। साथ ही वह अमेरिकन रेड क्रॉस, क्राफ्ट फूड्स और डाउ इंक के बोर्ड में रह चुके हैं।
विश्व बैंक के अब तक के सभी 13 अध्यक्ष अमेरिकी के हि नागरिक रहे हैं। एकमात्र अपवाद के तौर पर बल्गेरियाई नागरिक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा है जो 2019 में विश्व बैंक के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।
63 साल के अजय बांगा मास्टरकार्ड के प्रेजिडेंट और सीईओ भरहुत चुके हैं। उन्हें 2016 में उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जा चुका है । अजय बांगा 12 साल तक मास्टरकार्ड इंक का प्रमुख रहने के बाद दिसंबर 2021 में रिटायर हुए थे। उन्होंने 2025 तक एक अरब लोगों और पांच करोड़ माइक्रो और स्मॉल कंपनियों को डिजिटल इकॉनमी में लाने का लक्ष्य रखा था।
विश्व बैंक का स्थापना व कार्य
विश्व बैंक की स्थापना 1944 के ब्रेटन , वुड्स सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ की गई थी । वर्तमान समय से 78 वर्ष पहले किया गया था, इसकी स्थापना अमरीका के ब्रेटन वुड्स शहर में विश्व के नेताओं के एक सम्मेलन के दौरान हुई थी । विश्व बैंक निम्न और मध्यम आय वाले देशों की सरकारों को पूंजी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ऋण और अनुदान प्रदान करता है।