9 एवं 10 सितंबर को जिला खो-खो संघ की तरफ से खो-खो प्रतियोगिता होगी। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता बालक और बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। जिला खो खो संघ के अध्यक्ष दीप नरायन अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष प्रदीप चाहडिया ने संयुक्त रूप से बताया कि इस बार 12 वी जिला खो खो चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है इस खेल का आयोजन पडरौना स्थित बीआरसी ग्राउंड में किया जायेगा इस प्रतियोगिता में 14 से 19 वर्ष की आयु से कम के बालक व बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराना होगा। बिना पंजीकरण के कोई भी खिलाड़ी प्रतिभाग नहीं कर सकता है
जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में पंजीकरण कराने के लिए आधार कार्ड का फोटो कापी एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो का होना अनिवार्य है पंजीकरण के संबंध में अधिक जानकारी हेतु वरिष्ठ उपसचिव अनिल कुमार मिश्र , सचिव खो खो संघ बीएन मिश्र से संपर्क किया जा सकता है या मो. नंबर 8756690330 पर भी संपर्क किया जा सकता है ।