कुशीनगर जिले के रामकोला थाना अंतर्गत रामकोला-नौरंगिया मार्ग पर मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के दमोदरी पुल के समीप गुरुवार की देर रात करीब 11:30 बजे बड़ा हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई । जिससे कार में सवार चार लोगों में एक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई बाकी तीन लोगों की मृत्यु हो गई ।
यह मामला कुशीनगर जिले का है , नेबुआ नौरगीया थाना क्षेत्र के चखनी भोज छपरा के नौगावा टोला के 25 वर्षीय भीम सिंह की बहन का तबियत खराब है जिसके कारण वह गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं गुरुवार को अपने मित्र मनोज यादव , गुड्डू यादव दोनों का आयु लगभग 30 वर्ष बभनौली खपरधीक्का टोला, 32 वर्षीय सुबोध मणि रामकोला थाना क्षेत्र के बधवा, चारों एक ही कार से गुरुवार को गोरखपुर अस्पताल से देख कर वापस लौटते समय रामकोला-नौरंगिया मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर दमोदरी पुल के पास मुख्य पश्चिम गंडक नहर नहर में जा गिर गई जिसके बाद सभी लोग डुबने लगे , सुबोध मणि किसी तरह से तैरकर बाहर निकला और और शोर मचाया , बाकी तीन लोगों का पानी में डुबने के कारण मौत हो गई ,
बभनौली खपरधिक्का निवासी मनोज यादव और बंधवा निवासी गुड्डू यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। शुक्रवार को सुबह गोताखोरों ने घटनास्थल से दो शव बरामद किए लेकिन भीम सिंह का कही भी पता नहीं चला ,
घटना के लगभग 36 घंटे बाद शनिवार को घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दुर एसडीआरएफ की टीम ने मिश्रौली गांव के पास सहुआडीह फाटक से भीम सिंह का शव बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।