मदर्स डे स्पेशल
मातृ दिवस माता को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। एक मां का आँचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। माँ का प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है यह खास दिन हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे आज 8 मई को मनाया जा रहा है। मदर्स डे के दिन को बच्चे अपनी मां के लिए खास बनाने के लिए कुछ भी करते हैं। मदर्स डे मनाने की शुरुआत 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन प्रेजिडेंट वुड्रो विल्सन ने औपचारिक रूप से मदर्स डे की शुरुआत की
मेरी मां मेरी जड़ है, मेरी नींव है। उसने वह बीज बोया जिस पर मैं अपना जीवन आधारित करता हूं, और यही विश्वास है कि हासिल करने की क्षमता आपके दिमाग में शुरू होती है।’
–माइकल जॉर्डन
शुद्ध चमकाना सोना संभव हो सकता है, लेकिन अपनी मां को और अधिक सुंदर कौन बना सकता है?’
–महात्मा गांधी
प्यार अगर फूल की तरह मीठा है, तो मेरी मां प्यार का वह मीठा फूल है।’
–स्टीव
मां वह है जिसके लिए आप परेशान होने पर जल्दी करते हैं।’
—एमिली डिकिंसन
हालात बुरे थे मगर अमीर बनाकर रखती थी,
हम गरीब थे, ये बस हमारी माँ जानती थी…
–मुनव्वर राना
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं
जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं!
हैप्पी मदर्स डे
बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है मां ,
तब जाकर थोड़ा सा सुकोन पाती है मां।।
हैप्पी मदर्स डे
ऐसी होती हैं मां
जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी मां.
और आज जब हम बोलना सीख गये,
तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो आप नहीं समझोगी मां”
हैप्पी मदर्स डे
आज लाखों रुपये बेकार है वो एक रुपये के सामने, जो मां स्कूल जाते वक्त देती थी
हैप्पी मदर्स डे
चाहे कितनी भी थकान क्यों न हो, मैंने माँ को कभी आराम करते नहीं देखा,
हैप्पी मदर्स डे
एक मां सब की जगह ले सकती है लेकिन एक माँ की जगह कोई नहीं ले सकता,
हैप्पी मदर्स डे
भगवन की भक्ति करने से शायद हमे माँ ना मिले
लेकिन माँ की भक्ति करने से भगवान अवश्य मिलेंगे।।
मातृ देवो भव!
हैप्पी मदर्स डे
माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।।
हैप्पी मदर्स डे