दिल्ली
दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने शाहीन बाग में अपना अतिक्रमण हटाओ अभियान आज सुबह 11 बजे शुरू होना था । दिल्ली में करीब दो साल पहले नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन से देशभर में सुर्खियों में आया शाहीन बाग आज फिर हल्ला-हंगामे के दौर में है। शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ दक्षिण दिल्ली निगम कार्रवाई को सोमवार को अंजाम देगा। इसके लिए SDMC की ओर से दिल्ली पुलिस को पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया कराने के लिए खत लिखा गया था इसके लिए निगम को भारी मात्रा में पुलिस बल भी मुहैया कराया गया है। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के चलते अभी तक कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी है।
किसी प्रकार का उपद्रव या कोई घटना न हो इसके लिए शाहीनबाग में काफी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। दिल्ली के शाहीन बाग में बुलडोजर चलने की संभावित कार्रवाई का डर भी लोगों में दिखाई दे रहा है। कुछ लोग अपना सामान यहां से हटा रहे हैं पहले जो सड़कों पर बिखरा होता था कुछ जगहों पर देखा गया है कि सड़क के किनारे लगाई जानी वालीं दुकानें या ठेला लोगों ने खुद ही हटा दी है। और कुछ लोग हटा रहे हैं। अतिक्रमण हटाने का बिरोध कर रही कुछ महीलाओं को भी हिरासत में ले लिया गया है