3 बार पाकिस्तान का यात्रा कर चुकी ज्योति मल्होत्रा, क्यो कर यही थी जासूसी सच आया सामने

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है पुलिस 5 दिन की रिमांड पर लेकर पुछताछ कर रही है । ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर दिन नए-नए राज खुल रहे हैं । 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए भारत ने पाकिस्तान में घुसकर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के वक्त ज्योति मल्होत्रा की गतिविधियां और संपर्क विशेष रूप से संदिग्ध पाई गई हैं । हमले से पहले वह पाकिस्तान गईं थी, उसके बाद कश्मीर का दौरा किया था । ज्योति ‘ट्रैवल विद जो’ के नाम से यूट्यूब अकाउंट बना रखा था। वह पाकिस्तान को एक्सप्लोर करना चाहती थी। इसके लिए वीजा लेने वह नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान एंबेसी में गई। जहां से वो दानिश से मिलीं, नंबर एक्सचेंज किए। फिर बातें बहुत आगे तक बढ़ गईं। दावा किया जा रहा है कि दानिश से उनकी करीबियां बढ़तीं गईं।

 

2023 में ज्योति को पाकिस्तान का 10 दिन का वीजा मिला। यहँ ज्योति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों से मिली। ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी शाकिर का नंबर “जट रंधावा” नाम से सेव किया था। ताकि किसी को शक ना हो।

 

33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा एक भारतीय यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर हैं, जो अपने चैनल “Travel with JO” के माध्यम से प्रसिद्ध हुईं। हाल ही में उन्हें पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

ज्योति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें 3 साल से लेकर उम्र कैद की सजा तक का प्रावधान दिया गया है।

 

पहलगाम नरसंहार के पहले ज्योति दिसंबर- जनवरी में पहलगाम गई थी। उसके बाद मार्च में पाकिस्तान। ऐसे में कुछ लोग उसका पहलगाम नरसंहार कनेक्शन भी ढूंढ रहे हैं। हालांकि अभी तक जांच एजेंसियों ने ऐसी कोई भी बात नहीं बताई है। इस बारे में अधिक जानकारी का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *