नई संसद के उद्घाटन को लेकर सियासी संग्राम मचा हुआ है इस मामले में अब बसपा सुप्रीमो मायावती का भी बयान सामने आया है इसमें उन्होंने ट्वीट किया है नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों द्वारा होगा पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा होने वाले इस उद्घाटन को लेकर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी पार्टियां विरोध कर रहे हैं विपक्षी पार्टियों का कहना है कि उद्घाटन नए संसद भवन का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों होना चाहिए ।
इसी मामले में अब बसपा सुप्रीमो मायावती का भी बयान सामने आया है
इसमें उन्होने ट्वीट कर लिखा है कि- ‘केन्द्र में पहले चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या अब वर्तमान में बीजेपी की, बीएसपी ने देश व जनहित निहित मुद्दों पर हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका समर्थन किया है तथा 28 मई को संसद के नये भवन के उद्घाटन को भी पार्टी इसी संदर्भ में देखते हुए इसका स्वागत करती है ।’
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू जी द्वारा नये सांसद का उद्घाटन नहीं कराये जाने को लेकर बहिष्कार अनुचित है सरकार ने इसे बनाया है और इसके उद्घाटन का हक है , इसको आदिवासी महिला सम्मान से जोड़ना भी उचित नहीं है उन्हें निर्विरोध न चुनकर उनके विरुद्ध उम्मीदवार खड़ा करते वक्त सोचना चाहिए था।
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर लिखा- ‘देश को समर्पित होने वाले कार्यक्रम अर्थात नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मुझे प्राप्त हुआ है, जिसके लिए आभार और मेरी शुभकामनायें । किन्तु पार्टी की लगातार जारी समीक्षा बैठकों सम्बंधी अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण मैं उस समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी ‘