उत्तर प्रदेश में आज सातवें यानी आखिरी चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इस बीच नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। 2017 में हुए विधान सभा चुनाव में इन 54 सीटों में से भाजपा 29, सपा 11, बसपा छह, अपना दल चार, सुभासपा तीन व निषाद पार्टी एक सीट जीती थी। यहां के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मील रहा है। यहां के अधिकतर बूथों पर वोटिंग के लिए निर्धारित समय से पहले से ही काफी-चहल पहल देखी जा रही है। सातवें चरण में नौ जिले में से सात जिलों की सभी सीट पर मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा लेकिन सोनभद्र के राबर्ट्सगंज व दुद्धी और चंदौली के चकिया विधानसभा नक्सल प्रभावित होने के कारण सुबह सात से शाम चार बजे तक ही वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी। 54 सीटों पर होने वाले मतदानमतदान के इस चरण में कुल 2.06 करोड़ मतदाता 613 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 613 में इनमें 75 महिला उम्मीदवार हैं।