बोनी कपूर की लाडली बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस को ढेर सारी शुभकामनाएं भी मिल रही हैं जान्हवी ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद अभिनेत्री ने कई फिल्मों में काम किया, जिसमें जान्हवी की एक्टिंग को हर किसी ने पसंद किया। ऐसे में आज के समय में जान्हवी के लाखों-करोड़ों फैन हैं बोनी कपूर बालीवुड के तमाम सितारों ने जान्हवी कपूर को जन्मदिन की बधाई दी है। अभिनेत्री सबसे पहले साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘धड़क’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में जान्हवी के साथ अभिनेता ईशान खट्टर दिखाई दिए थे। दोनों की ये पहली फिल्म थी और फैंस ने दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया था।
इस बीच जाह्नवी का एक बयान फिर चर्चा में आ गया है जब उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड और रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड अक्षत रंजन को लेकर कहा था कि उन्हें एक्ट्रेस के साथ घूमने में डर लगता है.