कुशीनगर जिले के
रामकोला थाना के चंदरपुर गांव के पासी टोला में एक नशेड़ी बेटे ने सोमवार को गला दबाकर पिता की हत्या कर दी। आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार नशे की हालत में देख पिता ने डाट फटकार लगाई तो नाराज कलयुगी बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया। चन्द्रपुर पासी टोला के 60 वर्षीय लक्ष्मण भारती के परिवार में 55 वर्षीय पत्नी तेतरी व दो बेटे 21 वर्षीय धर्मवीर व 20 वर्षीय सत्येंद्र हैं। लक्ष्मण भारती मेहनत, मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। एक बेटे धर्मवीर कुछ माह से पहले रोजगार के सिलसिले में जयपुर में है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिता-पुत्र के बीच काफी दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।
सोमवार सुबह से ही दोनों के बीच कहासुनी हो रही थी। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और दोनों में गाली-गलौज होने लगी। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि सतेंद्र ने अपने पिता का गला दबाकर हत्या की। वहीं मृतक की पत्नी का कहना है कि उनके पति की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था।