उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में राज्य सरकार की तरफ से अपात्र लोगों से लगातार राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है । इसी संबंध में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता और पीलीभीत से सांसद एक बार फिर एक ट्वीट कर के चर्चा में आ गए हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जारी किए गए राशन कार्ड पात्रता के नए नियमों को लेकर अपनी ही पार्टी बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।
शनिवार को सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर अपने ही पार्टी के खिलाफ सवाल खड़ा कर दिया
चुनाव से पहले पात्र और चुनाव के बाद अपात्र? जनसामान्य के जीवन को प्रभावित करने वाले सभी मानक अगर ‘चुनाव’ देख कर तय किए जाएंगे तो सरकारें अपनी विश्वसनीयता खो बैठेंगी। चुनाव खत्म होते ही राशनकार्ड खोने वाले करोड़ों देशवासियों की याद सरकार को अब कब आएगी? शायद अगले चुनावों में.
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने अपात्र राशन कार्डधारकों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। अपात्र राशन कार्डधारियों को राशन कार्ड कैंसिलेशन फॉर्म भरकर देना होगा। अपात्र लोगों के लिए नियम भी बना लिया गया हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अपात्र राशन कार्ड धारकों के अपना राशन कार्ड सरेंडर करने की तिथि 20 से बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है।