सोनिया गांधी को 2 जून को कोरोना हुआ था और उन्हें हल्का बुखार और कोरोना का लक्षण था कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोरोना के कारण आ रही दिक्कतों के चलते को आज गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जानकारी देते हुए कहा कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में डाक्टरों की निगरानी के लिए रखा जाएगा।
सोनिया को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पुछताछ के लिए 8 जुन को हाज़िर होने के लिए नोटिस जारी किया था लेकिन 2 जुन को ही ओ कोरोना संक्रमित हो गई जिसके कारण अब 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए नया समन जारी किया है।
बढ रहा है कोरोना का मामला
देशभर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,582 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,22,017 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 44,513 हो गई ।