भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा-विधानसभा उपचुनावों को लेकर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। आजमगढ़ लोकसभा सीट से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ” निरहुआ ” को फिर से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर उतारा गया है। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी आजमगढ़ से उन्हें टिकट दिया गया था लेकिन तब वो चुनाव हार गए थे। इसके साथ ही पार्टी ने रामपुर से भी अपने उम्मीदवार के तौर पर घनश्याम लोधी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
उत्तर प्रदेश की रिक्त हुइ दोनों लोकसभा सीटों पर अब तक सपा का कब्जा था। आजमगढ़ से अखिलेश यादव और रामपुर से आजम खान सांसद थे।
बसपा ने आजमगढ़ से बड़े कारोबारी गुड्डू जमाली को प्रत्याशी बनाया है वह बसपा के पुराने नेता हैं। साल 2012 और 2017 में बसपा से उन्होंने मुबारकपुर सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। बीते साल बसपा नेताओं से हुई अनबन के बाद उन्होंने 25 नवंबर 2021 को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने सपा ज्वाइन की लेकिन टिकट न मिलने के बाद विधानसभा चुनावों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के टिकट पर मुबारकपुर सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत नहीं सके। बाद में फिर बसपा में आ गए और अब वह लोकसभा के लिए बसपा के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं।