नटवरलाल भी हुए फेल कुशीनगर के उत्कर्ष पांडेय के आगे , जानिए क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से बहुत बड़ी जालसाजी का मामला सामने आया है , यहां पर फर्जी फ्लाइंग लेफ्टिनेंट उत्कर्ष पांडेय को गिरफ्तार होने का मामले का खुलासा हुआ है इसके साथ साथ पांच और लोगों के बारे में युपी एसटीएफ को जानकारी प्राप्त हुआ है जालसाजी के मामले में उत्कर्ष पांडे ने नटवरलाल को भी पीछे छोड़ दिया है उत्कर्ष पांडे के झांसे में बेरोजगार युवा ही नहीं बल्कि सांसद और विधायक तक आ गए कुछ दिन पहले सांसद और विधायक के बेटी का रिश्ता भी शादी के लिए आ गया , यूपी एसटीएफ ने मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर 21 जुलाई को रात फ्लाइंग लेफ्टिनेंट की वर्दी में चिनहट से गिरफ्तार कर लिया है ।

 

कुशीनगर जिले का है उत्कर्ष पांडेय

उत्कर्ष पांडे कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया का रहने वाला जोकि कुशीनगर के अलावा लखनऊ बस्ती सोनाली गोरखपुर कानपुर बहराइच सहित प्रदेश के अन्य जिलों के बेरोजगार लोगों को अपना शिकार बनाया है जिसमें अधिकतर लोग कुशीनगर जिले के ही हैं ।

 

कैसे ठगता था लोगों को

उत्कर्ष पांडे सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से पैसे लेता था, संपर्क करता था एक बार संपर्क हो जाने पर बार बार फोन करने से भी मना करता था जब वह गांव में आता तब लोगों को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में सबको टाल दिया करता था

 

पूछताछ करने पर एसटीएफ को उत्कर्ष ने बताया कि 2020 में एयरफोर्स और एनडीए का परीक्षा दिया था जिसमें वह सफल नहीं हो सका और उसके गांव का ही एक शख्स प्रवीण तिवारी नाम का इसमें चयन हो गया इसके चलते वह गांव वालों से शर्मिंदगी से बचने के लिए झूठ बोल दिया और कहा कि मेरा भी चयन हो गया है इसके बाद गांव में उसे लोगों ने बड़ी होर्डिंग लगाकर के भरपूर स्वागत किया ।

 

एएसपी ने बताया कि उत्कर्ष पांडेय गोरखपुर में वायु सेना का वर्दी का कपड़ा खरीद कर सिलवाया उसके बाद लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से मेडल और रिबन खरीदकर वर्दी पर लगा लिया , फिर उसने कुशीनगर के कसया बाजार स्थित एक जनसेवा केंद्र पर अपना सेना का परीचय पत्र बनवाया, उसका वर्दी और परीचय पत्र देखकर किसी को भी विश्वास हो जाता , यही सब देखकर लोग इसके झासे में आते गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *