यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम का 51 लाख से अधिक छात्रों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक की जा चुकी हैं ।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारी, हरीश चंद्र शर्मा ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम मई के अंत तक या जून के पहले सप्ताह में घोषित कर दिया जायेगा। इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षाओं के पहले दिन, कक्षा 10 और 12 दोनों के 4.1 लाख छात्रों ने हिंदी की परीक्षा छोड़ दी थी।
आपको बताते हैं कैसे और कौन से बेबसाइट का उपयोग कर सकते है युपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम देखने के लिए
स्टेप 1:- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in को अपको गुगल में सर्च करना होगा।
स्टेप 2:- सर्च करने के बाद आपको बेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3:- होमपेज पर यूपी बोर्ड क्लास 10th या यूपी बोर्ड क्लास 12th परिणाम 2022 का लिंक दिखाई देखा जहां आपको क्लिक करना होगा ( उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा लिंक को सक्रिय करने के बाद)
स्टेप 4:- यूपी बोर्ड परीक्षा का कक्षा 10 और 12 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
स्टेप 5:- अपना यूपी बोर्ड कक्षा चुनकर उस पर क्लिक कर के रोल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर के अपना परीणाम देख सकते हैं।