सर्व समाज सहारा फाउण्डेशन ने रोजगार देेने के उद्देश्य से एक माह अंदर खोला दूसरा सिलाई सेंटर महिलाओ को सिलाई सिखाकर करेगा मजबूत

अब्दुल कादिर  अमरोहा 

 

ब्रेकिंग न्यूज

आज की सबसे बड़ी खबर

सर्व समाज सहारा फाउण्डेशन ने रोजगार देेने के उद्देश्य से एक माह अंदर खोला दूसरा सिलाई सेंटर महिलाओ को सिलाई सिखाकर करेगा मजबूत

 

आपको बताते चले कि सर्व समाज सहारा फाउण्डेशन वर्षो से कभी कानूनी मदद करता है तो कभी गरीब बच्चो को कपड़ा बांटता है हमेशा गरीब मजदूर लड़का लड़कियो को रोजगार देने को प्रेयत्न करता रहता है

आज सर्व समाज सहारा फाण्डेशन गरीबो का मशीहा बनता दिख रहा है

आपको पता होगा कि अभी एक महीना भी न हुआ कि भिवाड़ी जिला अलवर राजिस्थान मे महिलाओ के लिए सेंटर खोले हुये और फिर एक माह के अंदर ग्राम दढियाल तहसील हसनपुर जिला अमरोहा यूपी मे खोल कर यह साबित कर दिया है सर्व समाज सहारा फाउण्डेशन की मंशा बिलकुल साफ है कि हर वर्ग हर धर्म हर जाति के पुरुष व महिलाओ और बच्चो की सच्ची हितेषी है

सर्व समाज सहारा फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलीशेर सैफी ने सबसे पहले अपनी टीम के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया बाद सभी पदअधिकारियो का अभार व्यक्त किया और कहा कि हमारे सर्व समाज सहारा फाण्डेशन के पदअधिकारियो का सिलाई सेंटर मे बहुत बड़ा योगदान रहा है जिसकी वजह से जो लड़कियां लोग लज्जा के कारण घर मे रहती है उन्हे रोजगार करने का मौका मिलेगा सिलाई का काम करके घर बैठे पैसा कमाकर अपना परिवार चला सकेंगी और पैसा भी जुटा सकेंगी

और इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष विजय सिंह जाटब ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सर्व सहारा फाउण्डेश का एहसान जता कर शुक्रिया अदा किया और कहा कि अब हमारे क्षेत्र की विकास भी गति तेज होगी और कहा कि मै सभी क्षेत्रवासियों के हर दुख सुख मे साथ निभाउँगा

इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलीमुद्दीन सहाब ,वरिष्ठ पदअधिकारी विन्द्रावती पटेल और वरिष्ठ पदअधिकारी शिबकुमार गुप्ता व जिला मीडिया प्रभारी विकास मरोटिया ,नीतू सैनी प्रीति कुमारी , डा हरिशंकर , डा फईम अल्वी ने एक दूसरे का फूल माला डाला कर स्वागत किया और सर्व समाज सहारा फाउण्डेशन के जरिए पूरे भारत मे काम को अंजाम देकर हर धर्म जाति का मतभेत भुला हर जरूरत मंद इंशान की मदद करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *