उत्तर प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव बहुत ही जबरदस्त रहा इस विधानसभा चुनाव में दर्जनों सीट पर 1000 से कम मतों के अंतराल से हार जीत हुआ ।
चांदपुर विधानसभा
बिजनौर की चांदपुर सीट पर भी जबदरस्त मुकाबला देखने को मिला लेकिन जीत अंतत: समाजवादी पार्टी के स्वामी ओमवेश को मिली। उन्होंने बीजेपी के कमलेश सैनी को 234 मतों से हराया।
नहटौर विधानसभा
बिजनौर जिले की नहटौर सीट पर दिलचस्प मुकाबला हुआ और कई उठापटक के बाद भारतीय जनता पार्टी के ओम कुमार ने राष्ट्रीय लोक दल के मुंशी राम को 258 मतों से पराजित किया।
डुमरियागंज विधानसभा
सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज सीट पर समाजवादी पार्टी के सैयदा खातून ने भारतीय जनता पार्टी के राघवेंद्र प्रताप सिंह को 771 मतों से पराजित किया।
मुरादाबाद नगर विधानसभा
मुरादाबाद जिले के मुरादाबाद नगर पर भी बहुत कांटे का मुकाबला रहा यहां पर भारतीय जनता पार्टी के रितेश कुमार गुप्ता ने समाजवादी पार्टी के युसूफ अंसारी को 782 वोटों से पराजित किया ।
जसराणा विधानसभा
फिरोजाबाद जिले के जसराना सीट पर भी बहुत जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला यहां पर समाजवादी पार्टी के सचिन यादव ने भारतीय जनता पार्टी के मानवेंद्र सिंह को 836 मतों से पराजित किया ।
धामपुर विधानसभा
बिजनौर जिले के धामपुर विधानसभा सीट पर भी जबरदस्त मुकाबला यहां भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार राणा ने समाजवादी पार्टी के नईम उल को 203 मतों से पराजित किया।
रामनगर विधानसभा
बाराबंकी जिले के रामनगर सीट पर समाजवादी पार्टी के फरीद किदवई ने भारतीय जनता पार्टी के शदकुमार अवस्थी को 260 मतों से पराजित किया
ईसौली विधानसभा
सुल्तानपुर जिले के इसौली विधानसभा सीट पर बेहद कांटे का मुकाबला रहा जहां पर समाजवादी पार्टी के ताहिर खान ने भारतीय जनता पार्टी के ओम प्रकाश पांडे को 269 मतों से पराजित किया।
बिलासपुर विधानसभा
रामपुर जिले का बिलासपुर विधानसभा का चुनाव बहुत रोमांचक रहा यहां पर भारतीय जनता पार्टी के बल देव सिंह ने समाजवादी पार्टी के अमरजीत सिंह को 307 वोटों से पराजित किया।
बडौत विधानसभा
बागपत जिले के बड़ौदा विधानसभा सीट पर मुकाबला अच्छा चला यहाँ पर भारतीय जनता पार्टी के कृष्णपाल मलिक ने आरएलडी के उम्मीदवार जयवीर को 315 मतों से हराया।
दिबियापुर विधानसभा
औरैया जिले की दिबियापुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रदीप कुमार यादव ने भारतीय जनता पार्टी खेल लाखन सिंह राजपूत को 473 मतों से पराजित किया ।
शाहगंज विधानसभा
जौनपुर जिले की शाहगंज विधानसभा सीट पर मुकाबला बहुत ही रोमांचक चला निषाद पार्टी के रमेश निर्बल ने सपा के कद्दावर नेता शैलेंद्र यादव को 719 मतो से हराया।
नकुड़ विधानसभा
सहारनपुर जिले की नकुड़ विधानसभा में भी भाजपा और सपा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली यहां से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश चौधरी ने समाजवादी पार्टी के धर्म सिंह सैनी को 315 मतों से पराजित किया धर्म सिंह सैनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकार में मंत्री थे और चुनाव से ठीक पहले भाजपा का दामन छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे ।