उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दर्दनाक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों का मौत हो गया है सीतापुर से उत्तराखंड पूर्णागिरि जा रही बस खुटरा थाना के गोला रोड एक ढाबे पर खड़ी थी तेज रफ्तार से आ रहे गिट्टी लदे डंपर ने टक्कर मार दी टक्कर के बाद बस पलट गया जिसमें सवार 11 लोगों की मौके पर हिम्मत मौत हो गई 10 लोग घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए नजदीकी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है ।
बस में सवार सभी लोग सीतापुर जिले के बड़ाजटहा के रहने वाले हैं गांव के लोगों ने प्लान बनाया था सभी लोग एक साथ दर्शन करने उत्तराखंड पूर्णागिरि जायेंगे।
हर साल की तरह इस सवाल इस साल भी बस को रूपेश ने ही बुक किया था सभी लोग सीतापुर के सिधौली कस्बे तक अपने-अपने साधन से आए थे सिधौली से लगभग 80 यात्रियों को लेकर बस उत्तराखंड के पूर्णागिरि के लिए रवाना हुई
बस लगभग 10:00 बजे खुटार के एक ऋषि ढाबे पर रुके कुछ श्रद्धालु नीचे उतरकर खाना खाने लगे कुछ बस में ही सो रहे थे तभी बजरी लदे तेज रफ्तार में एक डंपर ड्राइवर सो गया होगा बस में टक्कर मार दिया टक्कर लगते हि चारों तरफ चिख पुकार मच गया हर तरफ लोग रोने लगे और चिल्लाने लगे हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजन शव की ढेर से अपने को तलासते रहे और रोते चिल्लाते रहे यह मंजर देख कर सभी का कलेजा काप गया।
मौके पर पहुंचे डीएम उमेश प्रताप सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा घटना के बाद मौके पर लगभग सुबह 4:00 बजे तक मौजूद रहे डीएम और एसपी ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजवाया
डीएम और एसपी ने बताया कि घटना के बाद तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया गया सभी को बस से निकाल लिया गया है एवं मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है हादसे के कारण का जांच कराई जा रही है