ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 3 जुलाई यानी कि सोमवार से जिले के सभी स्कूल खुल जाएंगे और पठन पाठन का कार्य शुरू हो जायेगा स्कूल का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा ।
करीब डेढ़ महीने बाद स्कूलों में फिर से रौनक आयेगी भीषण गर्मी और बढते तापमान के वजह से ग्रीष्मकालीन अवकाशको बढा दिया गया था रविवार को जिले के सभी विद्यालयों में साफ सफाई कार्य कराया गया और जिन विद्यालयों के परिसर अथवा रास्ते में जलभराव जैसी समस्या है वहां से जलनिकासी की व्यवस्था कराया जा रहा है सोमवार तक बच्चों को विद्यालय पहुंचने में कोई परेशानी न हो। जिले में 2,464 परिषदीय विद्यालयों का संचालन होता है। इसके अलावा 54 वित्तपोषित जूनियर विद्यालय बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित होता है सोमवार यानी 3 जुलाई को सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े बारह बजे तक पढ़ाई होगा गर्मी की छुट्टियों के बाद सभी शिक्षक समय से पहुंचकर स्कूल की तैयारी करेंगे