उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव पहले चरण में 8 सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक चलेगा।
उत्तर प्रदेश में आज 9 जिलों के 8 सीटों सहारनपुर, कैराना मुजफ्फरनगर बिजनौर ,नगीना ,मुरादाबाद रामपुर और पीलीभीत ,लोकसभा सीट पर होने वाले लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण आज यानी 19 अप्रैल को शुरू हो गया है , इन आठ लोकसभा सीटों के लिए 7693 पोलिंग स्टेशन और 14845 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं । जिसमें 111 आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है ।इन आठ लोकसभा सीट के लिए 80 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए है । सुरक्षा में 6018 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर 35750 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल कांस्टेबल 24992 होमगार्ड 24 कंपनी पीएसी तथा 220 कंपनी सीआरपीएफ लगाई गई है । केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में बीएसएफ, सीआरपीएफ ,आईटीबीपी सीआईएसफ, शामिल है ।
पीलीभीत लोकसभा सीट
भाजपा –जीतन प्रसाद
सपा –भगवान शरण गंगवार
बसपा –अनीस अहमद खान
मुरादाबाद लोकसभा सीट
भाजपा –सर्वेश सिंह
सपा — रुचि वीरा
बसपा –मोहम्मद इरफान
रामपुर लोकसभा सीट
भाजपा –घनश्याम लोधी
सपा –मोहिबुल्लाह
बसपा –जीशान खा
नगीना लोकसभा सीट
भाजपा — ओम कुमार
सपा — मनोज कुमार
बसपा — सुरेंद्र पाल सिंह
आजाद समाज पार्टी– चंद्रशेखर रावण
बिजनौर लोकसभा सीट
भाजपा रालोद गठबंधन –चंदन चौहान
सपा कांग्रेस गठबंधन– दीपक
बसपा — जितेंद्र सिंह
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट
बीजेपी –संजीव बालियान
सपा –हरेंद्र मलिक
बसपा –दारा सिंह प्रजापति
कैराना लोकसभा सीट
भाजपा –प्रदीप चौधरी
सपा कांग्रेस गठबंधन –इकरा हसन
बसपा –श्रीपाल राणा
सहारनपुर लोकसभा सीट
बीजेपी –राघव लखन पाल
कांग्रेस– इमरान मसूद
बसपा –माजिद अली
अखिल भारतीय परिवार पार्टी –मोहम्मद इनाम