कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र ग्राम सभा उर्दहा मे सिंधु देवी पत्नी तेज बहादुर को 27 अक्टूबर दिन में लगभग तीन बजे ठाकुर कुशवाहा अपने परिवार के साथ आए और मारने पीटने लगा उस समय उसके पति मजदूरी करने गए हुए थे रोने चिल्लाने के चलते घर के अगल बगल के लोग इकट्ठा होने लगे उसके बाद घर में ही जलाकर मारने की धमकी देकर चले गए ।
सिंधु देवी ने बताया कि पति शाम को मजदूरी कर घर लौटे तो हम लोग खाना खाकर बच्चों के साथ सो गए । रात में करीब एक बजे उसका छप्पर का घर जलने लगा तब किसी तरह से पति पत्नी बच्चों को लेकर बाहर भागकर जान बचाई ।लेकिन, घर का सारा सामान जलकर राख हो गया ।
मामले में पीड़ित परिवार का कहना है कि घर जलने की और मार पीट करने का तहरीर थाने पर देने के बाद भी रामकोला पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने भी नहीं गई । पर राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया लेकिन उसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को भी पत्र दिया लेकिन, उससे बाद भी दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन काटने को मजबूर है ।
इस संबंध में रामकोला थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि गुरुवार (2 नवंबर)को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, वहीं जब पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए मामले को दिखवाने की बात कही