दिल्ली NCR सहित कई जिलों में आया भुकंप, भारत में किसी भी तरह का कोई नुक़सान नहीं

भुकंप के झटके दिल्ली NCR , नोएडा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार की राजधानी पटना में भी महसूस किए गएशुरुआती जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके करीब 20 सेकेंड तक महसूस किये गये । रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई दिल्ली के साथ यूपी-बिहार में भी भूकंप आया है भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घर के बाहर निकल आए ।

इसका केंद्र नेपाल में काठमांडू से 331 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर जमीन के नीचे था। भारत में भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। नेपाल में 2015 में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 12000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इसमें करीब 5 लाख मकानों को नुकसान पहुंचा था।यूपी में राजधानी लखनऊ सहित, गाजियाबाद, आगरा, कासगंज , कुशीनगर सहित अधिकतर जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके 15 से सेकंड से ज्यादा देर तक महसूस किए गए।

सबसे ख़तरनाक भुकंप चीन का 467 साल पहले

तीव्रता के लिहाज से अब तक का सबसे खतरनाक भूकंप चिली में 22 मई 1960 को आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 9.5 थी। इसकी वजह से आई सुनामी से दक्षिणी चिली, हवाई द्वीप, जापान, फिलीपींस, पूर्वी न्यूजीलैंड, दक्षिण-पूर्व ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में भयानक तबाही मची थी। इसमें 1655 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 3000 लोग घायल हुए थे। सबसे जानलेवा भूकंप चीन में 1556 में आया था, जिसमें 8.30 लाख लोगों की मौत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *