अब मतगणना का इंतजार भी खत्म हो गया है, आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा ।
मतगणना स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। यहां किसी भी व्यक्ति का रुकना या भीड़ लगाना समूह में आना और नारेबाजी करना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है चुनाव परिणाम को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं।
जिन चबूतरों में मतगणना होगी वहां किसी को भी प्रवेश का अनुमति नहीं होगा । जिसकी मतगणना में ड्यूटी होगी या जिसका पास चुनाव कार्यालय से बना होगा उसे ही प्रवेश दिया जाएगा। अन्य किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा। बाहर बने काउंटरों के पास लाउडस्पीकर के माध्यम से मतगणना के परिणाम बताए जाएंगे। यह जानकारी हर घंटे जारी की जाएगी।
सुबह 9:30 तक का अपडेट
17 में से 17 नगर निगम सीटों के शुरुआती रुझान आ गए हैं। 16 सीट पर भाजपा और एक सीट पर बसपा आगे है।
अलीगढ़ मेयर पद के लिए पहले चरण का रुझान
प्रशांत सिंघल, भारतीय जनता पार्टी-10289
जमीरउल्लाह खान, सपा-4692
सलमान शाहिद, बसपा-3230
गोरखपुर मेयर चुनाव में पहले राउंड में
सपा प्रत्याशी काजल निषाद को 6144 मत
भाजपा प्रत्याशी डा. मंगलेश को 10865 मत
अपडेट किया जा रहा है