कुशीनगर लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र का जांच प्रक्रिया खत्म, आठ उम्मीदवारों का पर्चा खारीज

लोकसभा चुनाव के अन्तिम चरण में संपन्न होने वाले मतदान के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को सामान्य प्रेक्षक दीपांकर चौधरी और रिटर्निंग अफसर उमेश मिश्र की मौजूदगी में हुई। इसमें आठ उम्मीदवारों का पर्चा विभिन्न त्रुटियों और कमियों के कारण खारिज कर दिया गया। जबकि दस लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही मिला। प्रत्याशियों और उनके सहयोगियों की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी की गई। रिटर्निंग अफसर उमेश मिश्रा ने बताया कि सात से 14 मई तक नामांकन प्रक्रिया चला 15 मई को नामांकन पत्र जांच प्रकिया के दौरान दलीय और निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की जांच की गई जिन प्रत्याशियों का पर्चा वैध पाया गया है वे अपना नाम 17 मई को वापस ले सकते हैं और 17 मई को हि प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन भी किया जाएगा।

 

नामांकन पत्रों के जांच के दौरान प्रत्याशी और इनके सहयोगियों को छोड़ दूसरे किसी को भी प्रवेश पर प्रतिबंध था। मुख्य गेट से लेकर डीएम कोर्ट तक पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात थी । इस दौरान वहां उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व्यास नारायण उमराव मौजूद रहे।

 

वैध नामांकन पत्र

 

समाजवादी पार्टी से अजय प्रताप ,भारतीय जनता पार्टी के विजय दूबे ,बहुजन समाज पार्टी से शुभ नरायण चौहान राषट्रीय शोषित समाज पार्टी सेस्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा रामचंद्र सिंह, सुनील कुमार शुक्ला, हरिकेश,वेदप्रकाश, उत्कृष्ट मौर्य, अमीय उपाध्याय द्वारा दाखिल किया पर्चा वैद्य पाया गया है।

 

खारीज नामांकन पत्र

अमीरुद्दीन अपना दल यूनाइटेड, निर्दलीय प्रत्याशी अतुल निषाद , उमेश, मोसाहेब, प्रियेश गोड़, श्याम बिहारी, शिव कुमार,तथा राजू का पर्चा नामांकन पत्रों की जांच के दौरान त्रुटियां मिलने पर खारिज कर दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *