उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण का मतदान सकुशल संपन्न

लोकसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 26 अप्रैल शुक्रवार को मतदान हो गया अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा इन आठ लोकसभा सीटों के लिए कुल 91 उम्मीदवार है जिसमें से 81 पुरुष व 10 महिला उम्मीदवार है ।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा बताया कि निष्पक्ष ढंग से लोकसभा चुनाव कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है दूसरे चरण में कुल 1677198 मतदाता है जिसमें 9026051 पुरुष और 7750356 महिला और उसके बाद 791 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल है सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद लोकसभा सीट में है इसमें 2945487 तथा सबसे कम मतदाता 1653146 बागपत लोकसभा क्षेत्र में है ।

मथुरा लोकसभा सीट

बीजेपी –हेमा मालिनी
सपा —
कांग्रेस –मुकेश धनगर
बीएसपी — सुरेश सिंह
इस सी पर 2019 में भाजपा से हेमा मालिनी व
की जीत हुई थी उन्हें 6.71 लाख मत प्राप्त हुए थे ।इस सीट पर 2019 में कुल 63.4% वोटिंग हुई।

अलीगढ़ लोकसभा सीट

बीजेपी –सतीश गौतम
बीएसपी– हितेंद्र कुमार
सपा –विजेंद्र सिंह
इस सीट पर 2019 में भाजपा से सतीश गौतम 6.56 लाख मत पा कर जीत हासिल किये थे । इस सीट पर 2019 में 63.3% वोटिंग हुई थी।

 

गौतम बुद्ध नगर लोक सभा सीट
भाजपा– डॉक्टर महेश शर्मा
बीएसपी– राजेंद्र सोलंकी
सप– महेंद्र नगर
गौतमबुद्ध नगर से 2019 में भाजपा से डॉ महेश शर्मा 8.30 लाख मत पा कर जीथ हासिल किये थे इस सीट पर 2019 में कुल 66.5% वोटिंग हुई थी।

बुलंदशहर लोकसभा सीट (सुरक्षित)
बीजेपी –भोला सिंह
सपा कांग्रेस गठबंधन– शिवराज वाल्मीकि
बीएसपी — गिरीश चंद्र
बुलंदशहर से 2019 में भाजपा से डॉ भोला सिंह 6.81 लाख मत पाकर जीत हासिल किए थे इस सीट पर 2019 में कुल 64.2% वोटिंग हुई थी ।

गाजियाबाद लोकसभा सीट
बीजेपी– अतुल गर्ग
कांग्रेस –डॉली शर्मा
बसपा — नंदकिशोर पुंडीर
गाजियाबाद लोकसभा सीट से 2019 में भाजपा से वीके सिंह 9.44 लाख मत हासिल कर विजयी थे इस सीट पर 2019 में कुल 59.5% वोटिंग हुई थी।

अमरोहा लोकसभा सीट
बीजेपी — कंवर सिंह तंवर
सपा कांग्रेस गठबंधन –दानिश अली
बीएसपी –मुजाहिद हुसैन
अमरोहा लोकसभा सीट से 2019 में सपा से दानिश अलि 6.01 लाख मत पाकर जीत हासिल किये थे इस सीट पर 2019 में 73.6% वोटिंग हुई थी ।

मेरठ लोकसभा सीट

बीजेपी –अरुण गोविल
बसपा– देवव्रत त्यागी
सपा–सुनीता वर्मा
मेरठ लोकसभा सीट से 2019 में भाजपा से राजेन्द्र अग्रवाल 5.86 लाख मत पाकर जीत हासिल किये थे इस सीट पर 2019 में कुल 67.3% वोटिंग हुई थी।

बागपत लोकसभा सीट
भाजपा रालोद गठबंधन — डॉ राजकुमार सांगवान
सपा — अमरपाल
बसपा — प्रवीण बंसल
बागपत लोकसभा सीट से 2019 में भाजपा से डॉ सत्यपाल सिंह 5.25 लाख मत प्राप्त कर जीत हासिल किये थे इस सीट पर 2019 में 67.4% वोटिंग हुई थी।

आज शाम छह बजे के बाद भी कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी गईं । निर्वाचन आयोग के मुताबिक, अलीगढ़ में 56.62 प्रतिशत, अमरोहा में 62.36 फीसद, बागपत में 53.69 फीसद, बुलंदशहर में 54.34 फीसद, गौतमबुद्धनगर में 52.46 फीसद, गाजियाबाद में 48.21 फीसद, मथुरा में 47.45 फीसद और मेरठ में 55.49 फीसद मतदान हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *