कुशीनगर जिले के पटहेरवा थानाक्षेत्र में रगड़गंज बाजार स्थित आटा चक्की की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई।
पटहेरवा थाना क्षेत्र के पुरैना कटैया गांव निवासी राजेश चौरसिया की 18 वर्ष की बेटी पूर्णिमा घर से गेहूं लेकर पिसवाने के लिए रगड़गंज बाजार स्थित सुनील गुप्ता के आटा चक्की मशीन पर गई थी बताया जा रहा है लड़की मसीन के पास खडी थी जिसके कारण चलते मशीन के स्पेलर में पूर्णिमा का दुपट्टा फस गया , दुपट्टा फसा देख अगल बगल में खडे लोगों ने शोर मचाते हुए मसीन बंद किया तब तक काफी देर हो चुका था , आटा चक्की में फसने के कारण उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही मौत हो गया । सूचना पर पहुंचे हल्का दरोगा रामचंद्र सिंह ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना के बाद बाजार में अफरा तफरी का माहौल मच गया किशोरी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।