उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ( UPSRTC) की ओर से रात ग्यारह बजे से बसों का संचालन नहीं किया जाएगा ।
कोहरे से सड़क हादसे हो रहे हैं जिनमें लोगों की जानें जा रही हैं। जिस कारण UPSRTC ने ये कदम उठाया है और अगले एक माह तक रात्रिकालीन बसों की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी।
सुरक्षित स्थान पर रोकी जायेगी बस
बस स्टेशनों पर रात में भी स्टॉल और रेस्टोरेंट खुले रहेंगे रात ग्यारह बजे के बाद बसें रास्ते में नजदीक के डिपो या अनुबंधित होटल/ढ़ाबे पर बसों को रोक दिया जाएगा। अगली सुबह आठ बजे दोबारा बसें चलाई जाएंगी।
UPSRTC के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने मंगलवार को प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों सेवा प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया है और उन्होंने कहा कि कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए रात में बसों का संचालन बिल्कुल न किया जाए। शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक सबसे ज्यादा बसों का संचालन होता है। बसों का संचालन बन्द होने से यात्रियों को परेशानी होगी ।