भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में गुरुवार (26 दिसंबर) को निधन हो गया। वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे
घर पर बेहोश होने के बाद उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली AIIMS लाया गया था। हॉस्पिटल बुलेटिन के मुताबिक रात 9:51 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली
डा मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री ही नहीं, प्रमुख अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने देश के वित्त मंत्री (Finance Minister) के रूप में भी अपनी सेवाएं दी और वे 1991 से 1996 तक वित्त मंत्री रहे थे और इस दौरान उन्होंने भारी आर्थिक संकट की स्थिति में बड़े फैसले लेकर इकोनॉमी को संकट से निकाला था ।
मनमोहन सिंह का जन्म गाह (वर्तमान पाकिस्तान) में 26 सितम्बर,1932 को हुआ था उनकी माता का नाम अमृत कौर और पिता का नाम गुरुमुख सिंह था। देश के विभाजन के बाद सिंह का परिवार भारत चला आया।
मनमोहन सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय से बीए (आनर्स) की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद सन 1954 में यहीं से एमए (इकोनॉमिक्स) में भी उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया। पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर ने के लिए वह कैंब्रिज विश्वविद्यालय गए, जहां उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राइट्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के नेफिल्ड कॉलेज से मनमोहन सिंह ने डीफिल की परीक्षा उत्तीर्ण की ।
डॉ. सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अध्यापन कार्य किया। वे 1971 में वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में भारत सरकार में शामिल हुए
1991 में उन्हें राज्य सभा के सदस्य के रूप में चुना गया था । उसी साल वह 1991 से 1996 तक तत्कालीन नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री रहे और फिर 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे ।