कुशीनगर में बड़ौदा युपी बैंक के केंद्र से पिस्टल दिखाकर लुट लिए सवा दो लाख

बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने मंगलवार को दोपहर में पिस्तौल लगाकर करीब सवा दो लाख रुपए लुट लिया।

 

कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज स्थित चन्दरपुर चौराहे पर बने एक कटरा में रामकोला थाना क्षेत्र के ही ग्राम सभा धोधरही निवासी अनिल यादव पुत्र नथुनी यादव बड़ौदा युपी बैंक का शाखा चलाते हैं मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे बिना नंबर प्लेट के सफेद कलर की बाइक पर सवार तीन बदमाशों हेलमेट और चेहरे पर मास्क लगाएं पहुचे

 

बदमाशों के पहुंचने पर अनिल यादव और उनके स्टाफ अमृता सहीत और भी लोग मौजूद थे जिसमें गुलाबी देवी पत्नी चन्द्रभान, राजकुमारी देवी पत्नी रामाज्ञा व अजय कुमार लाला छपरा निवासी ये सभी लोग पैसा निकासी व जमा करने गए थे । तभी तीन बदमाश बाइक से केन्द्र के बाहर रुके , एक हेलमेट पहने और चेहरे पर मास्क लगाएं स्टाफ अमृता से पैसा निकालने के बारे में बातचीत करने लगा तब अनिल यादव ने हेलमेट और चेहरे से मास्क हटाने के लिए कहा इस पर वह बहस करने लगा इसके बाद उसके दो साथी बाहर से अन्दर पहुंचे और पहुंचते ही सभी ने पिस्टल निकाल लिया फिर काउंटर पर रखे बैग को लेने के लिए झपटा तो अजय बीच में आ गए इसका विरोध करने लगे उसके बाद अजय के कनपटी पर पिस्टल लगा दिया बगल के दुकानदार बजरंगी वर्मा को शक होने पर अंदर पहुंचे तो एक ने उनके कनपटी पर पिस्टल लगा दिया, कनपटी पर पिस्टल लगने के सभी डर से सहम गए , उसके बाद तीनों बदमाशों ने आराम से लुटपाट कर करीब 230000 हजार रुपया लेकर रामकोला के तरफ चल दिये

 

बड़ौदा युपी बैंक के शाखा संचालक अनिल यादव ने यह सुचना तुरंत पुलिस को दिया , सुचना मिलते ही रामकोला थाना के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे , वहां पहुंचने के बाद अखिलेश सिंह के निर्देश पर वहां से भागने वाले सभी रास्तों पर वैरीकोडींग कर संदिग्धों की जाच पडताल शुरू कर दिया गया, मौके पर पहुंचे एसपी धवल जयसवाल ने घटनास्थल का बहुत ही बारीकी से जांच पड़ताल कर दिशा निर्देश दिए एवं आगे का जांच पड़ताल के लिए छह अलग अलग टिमो का भी गठन किया गया , वहां पर मौजूद केन्द्र संचालक अनिल यादव एवं उनके स्टाफ अमृता सहीत वहां मौजूद सभी का बयान लिया गया

 

 

लुट की सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचा खुलासे के लिए पुलिस की छह अलग अलग टिम का गठन किया गया है रामकोला प्रभारी निरीक्षक को केस दर्ज कर जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया गया है पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी 

एसपी कुशीनगर – धवल जयसवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *