लोकसभा चुनाव 2024का देश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को पुरा हो गया। अब लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा । इस चरण में कुल 13 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों (UT) के 89 निर्वाचन क्षेत्रों मे वोटिंग होगा।
उत्तर प्रदेश (8)
अमरोहा, मेरठ, , गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ मथुरा, बागपत और गाजियाबाद ।
केरल (20 )
कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्णाकुलम, मवेलिक्कारा, पथानमथिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल , तिरुअनंतपुरम, कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड ,इडुक्की, कोट्टायम और अलाप्पुझा ।
राजस्थान (13)
अजमेर, पाली, जोधपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा , झालावाड़-बारा, टोंक-सवाई माधोपुर,बाड़मेर, जालोर और उदयपुर ।
कर्नाटक (14 )
चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु दक्षिण,चिकबल्लापुर , कोलार, उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़,बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर और बेंगलुरु केंद्रीय ।
महाराष्ट्र (8)
वर्धा, यवतमाल- वाशिम, हिंगोली, बुलढाणा, अकोला, अमरावती,नांदेड़ और परभणी ।
मध्यप्रदेश (7)
रीवा , होशंगाबाद,टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो और सतना ।
असम (5)
सिलचर, नौगांव, दर्रांग-उदालगुरी, डिफू और करीमगंज ।
पश्चिम बंगाल (3)
रायगंज बालूरघाट और दार्जिलिंग ।
बिहार (5)
भागलपुर , बांका , कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज ।
छत्तीसगढ़ (3)
महासमुंद कांकेर और राजनांदगांव ।
त्रिपुरा (1)
त्रिपुरा पूर्व ।
जम्मू-कश्मीर (1)
जम्मू लोकसभा ।
बाकी बचे चरणों के मतदान की तारीख
लोकसभा चुनाव का दुसरा चरण 26 अप्रैल
तीसरा चरण 7 मई
चौथा चरण 13मई
पांचवां चरण 20 मई
छठवां चरण 25 मई
सातवा और आखिरी चरण 1 जुन को होगा