युगांडा की राजधानी कंपाला के पास एक शॉपिंग सेंटर में एक गलियारे में नए साल की आतिशबाजी देखने के दौरान भगदड़ मच गया जिससे नौ लोगों की मौत हो गया । कई अन्य घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने क्या कहा
कंपाला मेट्रोपॉलिटन उप पुलिस प्रवक्ता एएसपी ल्यूक ओवोयसिग्यिरे ने बताया है कि यह घटना आधी रात को हुई जब कार्यक्रम के एमसी ने उपस्थित लोगों को बाहर जाकर आतिशबाजी देखने के लिए कहा गया इसी दौरान एक भगदड़ मच गई थी। जिसके कारण पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी थी। इसके अलावा एएसपी ओवोयसिग्येयर ने खुलासा किया कि कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां भीड़ को कुचलने के बाद कुल नौ लोगों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद पुलिस ने बताया कि बहुत सारे लोग नए साल की आतिशबाजी देखने के लिए सभी लोग एक साथ भागने लगे। जिससे मॉल के छोटे हॉल वे में लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद धक्का मुक्की में एक दूसरे से टकराकर लोग कई गीर गए और हालात इतने खराब हो गए की कई लोग इस भीड़ में दब गए और सांस नहीं ले पाने के कारण उनकी मौत हो गई।