हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार मनाया जाता है। भाइयों और बहनों का यह पवित्र त्योहार पूर्णिमा के दिन या श्रावण या सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके लंबे उम्र , समृद्ध और सुखी जीवन की कामना करती हैं। लेकिन इस साल सभी लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि रक्षाबंधन 11 अगस्त को या फिर 12 अगस्त को है अगर आपके मन में भी रक्षाबंधन को लेकर सवाल है तो हम इसका जबाब देने वाले है। लेकिन इस साल सभी लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि रक्षाबंधन 11 अगस्त को या फिर 12 अगस्त को है अगर आपके मन में भी रक्षाबंधन को लेकर सवाल है तो हम आपको बताने जा रहे हैं पंचांग के अनुसार कब है रक्षाबंधन और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त।
राखी बाधने का शुभ मुहूर्त
ज्योतिष के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को है क्योंकि इसी दिन पूर्णिमा है । पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है । 12 अगस्त को सुबह 7 बजे पूर्णिमा खत्म है ऐसे में रक्षाबंधन 11 अगस्त को है। 11 अगस्त को ही राखी बांधी जाएगी।
भद्राकाल में कोई भी शुभ कार्य नहीं होता है इसलिए भद्रा में राखी बांधना उचित नहीं है। आशीर्वाद के साथ मनाया जाने वाला रक्षा बंधन का पर्व शुभ मुहूर्त में ही मनाया जाता है।
दी गई उपरोक्त जानकारी धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है ।