उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई अन्य शहरों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर हैं। शहरों में जगह-जगह जलभराव हो गया है। कई जगह ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि लोगों के घर में पानी घुस गया है। हालात ऐसे बदतर हो गए हैं। भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 45 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कई जिलों में आज स्कूल बंद रखने के आदेश भी स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए गए हैं।
गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), गाजियाबाद, आगरा, मेरठ, संभल, बरेली, एटा, इटावा, अलीगढ़, मथुरा, कानपुर, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद में भी जिला प्रशासन ने सोमवार को स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। और इन सभी शहरों में भारी बारिश का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है।
कासगंज
कासगंज डीएम हर्षिता माथुर के आदेशानुसार जिलेभर में भारी बरसात होने के कारण जनपद कासगंज में संचालित कक्षा एक से कक्षा 12 तक के समस्त बोर्ड एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में 10 व 11 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया गया है।
अलीगढ़
में दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश को देखते हुए डीएम ने स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिये हैं। अलीगढ़ में भी अगले दो दिन यानि 10 और 11 अक्टूबर को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे । इस संबंध में डीएम अलीगढ़ इंद्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।