दो बार हाइ स्कूल पास दोनों में अलग अलग जन्मतिथि , राज खुलते ही सिपाही को किया गया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरी बाजार थाने में तैनात एक सिपाही फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र लगाकर नौकरी कर रहा था उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का रहने वाला अरविंद सिंह कुशवाहा जो 2011 में इंटर कालेज मोहमदाबाद गाजीपुर से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण किया था इसमें जन्मतिथि 2 जून 1997 था। इसके बाद पुनः 2012 में देवर्षि देवल माता रहसी देवी भृगुनाथ उ.मा.पंडित मरदह गाजीपुर से हाईस्कूल पास किया, जिसमें जन्मतिथि 22 जून 1997 है। फर्जी प्रमाणपत्र होने का शिकायत पुलिस विभाग में किसी ने किया था जिसके बाद देवरिया एसपी के निर्देश पर एडिशनल एसपी राजेश सोनकर ने पूरे मामले की जांच की तो दो बार हाईस्कूल अलग-अलग जन्मतिथि अलग अलग विद्यालय में करने का जानकारी प्राप्त हुआ। धोखाधड़ी के मामले को देखते हुए सदर कोतवाली में आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है साथ ही SP ने तत्काल प्रभाव से आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। धोखाधड़ी के मामले को लेकर एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि गौरी बाजार थाने में तैनात 2018 बैच का एक कांस्टेबल जिसका नाम अरविंद सिंह कुशवाहा है जो गाजीपुर जनपद का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *