जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मार दी गई है। उनपर यह हमला एक भाषण के दौरान हुआ है।गोली शिंजो आबे के सीने के पास लगी थी, जिसके बाद उनको तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जापान में रविवार को उच्च सदन के चुनाव होने हैं । इसके लिए शिंजे आबे वहां कैंपेनिंग कर रहे थे । जिसमें 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। 67 वर्ष के शिंजो आबे ने साल 2020 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था । लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) से जुड़े हैं। उनके नाम सबसे लंबे समय (9 साल) तक PM पद पर रहने का रिकॉर्ड है। उन्होंने ऐसा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के चलते किया था । वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे । वह जापान के सबसे लंबे वक्त तक पीएम रहने वाले नेता हैं।
जापान के चीफ़ कैबिनेट सेक्रेटरी ने कहा है, शुक्रवार दिन में स्थानीय समय 11:30 बजे नारा में शिंज़ो आबे को गोली मारी गई। अभी उनकी हालत कैसी है, यह स्पष्ट नहीं है । गोली लगने के बाद आबे को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जापान के लोक प्रसारक ‘एनएचके’ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शिंजो आबे पर हमला करने के बाद हमलावर ने भागने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया।