उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत का डंका बजाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने यहां पहुंचे।
उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनावों में 255 सीट हासिल हुई हैं और उसके दो सहयोगी दलों ने 18 सीट जीती हैं।
रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , समेत भाजपा के तमाम बडे नेताओं से मुलाकात किया राजनाथ सिंह से योगी की मुलाकात के दौरान भी दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर जमकर बातचीत हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर ही उनका रात्रि भोजन भी हुआ। इस अवसर पर राजनाथ की पत्नी ने योगी को तिलक लगाया। उन्होंने उप राष्टपति वेंकैया नायडू से भी शिष्टाचार मुलाकात की। जबकि राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आज सोमवार को मुलाकात होगी