गुरुवार के दिन सदन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 72 सेवानिवृत सदस्यों की विदाई के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दी और उन्हें वापस संसद में लौट कर आने को कहा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, अनुभव से जो हासिल हुआ है, उसमें समस्याओं के समाधान के लिए सरल उपाय होते हैं। इस मौके पर सभी सेवानिवृत्त सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू, उप सभापति हरिवंश और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई। बता दें कि सभी रिटायर्ड सांसदों को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपने आवास पर रात्रि भोज पर बुलाया है। 72 राज्यसभा सांसद रिटायर हो रहे हैं. इसमें कपिल सिब्बल, निर्मला सीतारमण, सुब्रमण्यम स्वामी, संजय राउत, पी चिदंबरम, पीयूष गोयल, रूप गांगुली, जयराम रमेश , इनमें कांग्रेस के एके एंटनी, आनंद शर्मा, अंबिका सोनी, बहुजन समाज पार्टी के सतीश चंद्र मिश्रा, शिवसेना के संजय राउत, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल सहित कई अन्य सदस्य शामिल हैं. रिटायर हो रहे सदस्यों में निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह जैसे मंत्री भी शामिल हैं हालांकि इस बीच निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल का दोबारा चुना जाना तय है।
यह भी पढ़े
रूस द्वारा हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला करने का कीया दावा
- pardesh24 News
- March 21, 2022
- 0
कुशीनगर में सात विधानसभा के लिए वोटिंग शुरू हुआ
- pardesh24 News
- March 3, 2022
- 0