यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का इंग्लिश का पेपर लीक होने के चलते 275 एग्जाम सेंटरों पर परीक्षा निरस्त कर दी गई है। आज़मगढ़ बलिया जिले में इंग्लिश का पेपर लीक होने पर आज़मगढ़ के सभी सेंटरों पर परीक्षा निरस्त कर दी गई है। परीक्षार्थियों को अगली डेट पर परीक्षा देनी होगी। मामले की जांच UP STF को सौंप दी गई है और सभी 24 जिलों के DM-SP से भी रिपोर्ट मांगी गई है ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षा निदेशक एवं सभापति विनय कुमार पांडे ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में कहा गया है कि जनपद बलिया में दिनांक 30-3-2022 दिन बुद्धवार को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की सीरीज -316 ई डी तथा 316 ई आई के प्रश्न पत्र के प्रकटन की आंशका के चलते 24 जनपदों में उक्त सीरीज के प्रश्न पत्र के वितरण के कारण द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
इन जनपद में निरस्त किया गया है परीक्षा
सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, महोबा, जालौन, उन्नाव, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, अलीगढ़, शामली, मथुरा, मैनपुरी, वाराणसी, आगरा, अम्बेडकनगर, गोरखपुर
, बलिया,एटी, बागपत,बदायू,