कप्तानगंज नगर में स्थित कान्हा पशु आश्रय केन्द्र का कप्तानगंज एसडीएम ने आज निरिक्षण किया और मौजूद स्थिति को देखते हुए वहा पर तैनात कर्मचारियों को फटकार लगाया।
कुशीनगर जिले के कप्तानगंज नगर में स्थित कान्हा पशु आश्रय केन्द्र का कप्तानगंज एसडीएम कल्पना जयसवाल ने आज मंगलवार दोपहर में औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान परीसर में काफी गंदगी मीली और पशुओं को मानक के अनुसार दिये जाने वाले पशु आहार 100 ग्राम गुण और 200 ग्राम चोकर न दिये जाने पर भी नाराजगी जाहिर की . वहा पर तैनात कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए पशुओं को मानक के अनुसार पशु आहार देने का निर्देश दिया और पशुओं का समय समय पर डाक्टरी परीक्षण कराने का भी निर्देश दिया और उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी का लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।