UP BOARD के 10 वी और 12 वी परीक्षा देने वाले छात्र और छात्राओं के लिए खुशखबरी है, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा रिजल्ट जारी करने की तैयारी बहुत जोरो से चल रही है। प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के रिजल्ट के संबंध में एक नोटिस जारी किया है।
इसमें यह दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा का परिणाम 5 अप्रैल 2023 को घोषित किया जाएगा। उसमें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हस्ताक्षर भी किया हैं ।
अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसको लेकर एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है और उस नोटिस को फर्जी बताया गया है और बोर्ड ने कहा है कि इस प्रकार के फर्जी खबर बचें , फर्जी खबरों पर ध्यान न दें। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर जो विज्ञप्ति जारी किया गया था, ऐसे लोगों के खिलाफ कानुनी कार्यवाही किया जायेगा।
UP BOARD ने कापियाँ चेक करने का काम अब तक पुरा कर लिया है । मेरीट लिस्ट का काम चल रही है वह भी बहुत जल्द पुरा कर लिया जायेगा
UP BOARD का रिजल्ट देखने के लिए छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की official website upmsp.edu.in पर जाना होगा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने रिजल्ट के बारे में अभी तक कोई भी आफिशियल नोटिस या कोई भी तारीख जारी नहीं किया है लेकिन अप्रैल महीने के अन्त तक जारी हो सकता है।