युक्रेन और रुस का लडाई का थमने का नाम नहीं ले रहा है यूक्रेन हमले को लेकर रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन द्वारा एटमी हमले के हाई अलर्ट के बीच परमाणु हथियारों से लैस रूस की पनडुब्बी बैरेंट्स सागर में गश्त करती देखी गई है। रूस के परमाणु हथियार हमले के लिए तैयार स्थिति में हैं। रूस ने यूक्रेन में हथियारों की आपूर्ति कर रहे नाटो देशों पर हमले न करने की गारंटी देने से भी इनकार कर दिया है। जबकि रूसी विदेश मंत्री ने कहा है कि रूस किसी भी कीमत पर यूक्रेन को परमाणु हथियार नहीं बनाने देगा। बता दें कि यूक्रेन के पास पूर्व सोवियत संघ के समय से ऐसे हथियार बनाने की तकनीक है। रूस के हमले अब और तेज होने से तेज होने से यूक्रेनी शहरों से पलायन भी तेज हुआ है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी संगठन के अनुसार अभी तक दस लाख से अधिक लोग देश से बाहर जा चुके हैं। इन पलायन किये लोगों में से करीब आधे लोग पोलैंड गए हैं। युक्रेन के राष्ट्रपति भी अभी हार मानने को तैयार नहीं है इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एलान किया है कि अब उनकी सेना बचाव नहीं रूसी सेना पर हमला करेगी। बदली रणनीति में रूसी सेना ने अब समुद्र के समुद्र तटीय शहरों पर हमले बढ़ा दिए हैं। बड़े बंदरगाह वाले शहर ओडेसा को घेरकर काला सागर और जमीन से हमले हो रहे हैं ।
यह भी पढ़े
भारतीय मूल के अजय बांगा बनेंगे विश्व बैंक के अध्यक्ष
- pardesh24 News
- February 26, 2023
- 0