जंग की मार झेल रहे यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने की प्रयास लगातार जारी है. इस दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीयों ही नहीं पाकिस्तान और तुर्की के नागरिकों के लिए भी तिरंगा ढाल बन गया रूस ने 24 फरवरी को युक्रेन पर हमला बोल दिया था। यूक्रेन और रुस के बीच लड़ाई का आज सातवां दिन है। लगभग एक हफ्ते बाद भी अभी यूक्रेन में हजारों भारतीय फंसे हुए हैं।
तीन दिन में, यूक्रेन पर आक्रमण के कारण रूस का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रबल तरीके से बहिष्कार किया गया है. और जिस तरह लड़ाई का एक एक दिन बीत रहा है हर दिन रूस के विदेशी मित्र लगातार कम होते जा रहे हैं. मैकलेस्टर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रोफेसर एवं एक भू-राजनीति विशेषज्ञ एंड्रयू लैथम ने कहा, ‘‘स्थिति कुछ इस तरह से बदली है, जिसकी तीन-चार दिन पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. यह सब देखना वास्तव में बेहद अजीब है.’’ युद्ध के सातवें दिन यूक्रेन के खारकिव में शक्तिशाली विस्फोटकों की आवाजें सुनी गई ।