चीन में बोइंग 737 विमान क्रैश होने से एक बड़ा हादसा हो गया है. विमान के क्रैश होते ही आग का बड़ा गुबार उठा । इसपर 133 लोग सवार थे। सीसीटीवी के मुताबिक- बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और “पहाड़ में आग लग गई ।चारों तरफ धुआं दिख रहा था. बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया था।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक–
चाइना ईस्टर्न फ्लाइट MU5735 हवाई अड्डे के कर्मचारियों का हवाला देते हुए सोमवार दोपहर 1 बजे के बाद कुनमिंग शहर से उड़ान भरने के बाद गुआंगझोउ में निर्धारित अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंची। अभी तक हादसे का कारण और इस बात का पता नहीं चल सका है कि कुल कितने लोगों की मौत हुई है । रॉयटर्स की खबर के अनुसार कुनमिंग से गुआंगझोउ जा रहा विमान क्रैश हुआ है. यह 133 यात्रियों को लेकर जा रहा था।
हादसे के बाद पहाड़ों में आग लग गई । जिस विमान के साथ हादसा हुआ वो जेट बोइंग 737 विमान था। हताहतों की संख्या के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है।