यूपी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च 2022 से शुरू हो रही है. इसका आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा किया जाता है । यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 कार्य दिवसों में 12 अप्रैल को संपन्न होगी।
एक किलोमीटर तक नहीं रहेगा फोटो कापी व स्कैन कार्य का दुकान
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र से एक किमी की दूरी तक फोटो कॉपी व स्कैन कार्यों वाली दुकानों को परीक्षा होने तक बंद रखा जाएगा. जो परीक्षा केंद्र संवेदनशील इलाकों में हैं, वहां एसटीएफ के जरिए निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं । साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं।
कुशीनगर जिले में 172 केन्द्रों पर संपन्न होगा परीक्षा
कुशीनगर जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। परीक्षा के लिए बने 172 परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए जिले को आठ जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है। इसमें SDM समेत अन्य अफसरों को मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात किया गया है।
जिले में 19 राजकीय, 55 वित्तपोषित और 253 स्ववित्तपोषित समेत कुल 328 माध्यमिक विद्यालय संचालित होते हैं। वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए हाईस्कूल के 6,18,08 और इंटर के 44,755 समेत कुल 1,06,563 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से दो पालियों में होगी।