अखिलेश यादव और आजम खान ने लोकसभा से दिया इस्तीफा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलकर मंगलवार को संसद सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है. वह आजमगढ़ से 2019 में लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे । इसके साथ ही, पार्टी के नेता आजम खान ने भी संसद सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है। अखिलेश यादव और आजम खान के इस्तीफे देने के बाद अगले छह महीने के अंदर आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होगा । लोकसभा में अब सपा के सांसदों की संख्या तीन हो गई है । मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, मुरादाबाद से एसटी हसन और संभल से शफीकुर्रहमा बर्क लोकसभा में सपा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । अखिलेश यादव ने 67 हजार 504 वोटों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को करहल सीट पर शिकस्त दिया था। आजम खान रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के बड़े चेहरे आजम खान ने भी लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है. जनता ने उन्हें रामपुर सदर सीट से विधायक चुना है. बता दें, फिलहाल आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *